Billi Ki Jer Ki Puja Vidhi
हम आपको बताने जा रहे है की बिल्ली की जेर की पूजा और स्थापना कैसे करें ?
सबसे पहले हम आपको बता दे की बिल्ली की जेर होती क्या है ? बिल्ली की जेर या बिल्ली की नाल एक पूजा पाठ की वस्तु है जो की बिल्ली से प्राप्त होती है,
जब बिल्ली बच्चे देती है तो उसकी नाल को लोग रख लेते है परन्तु ज्यादातर मौको पर बिल्ली अपने नाल को खा जाती है, लेकिन मान्यता के अनुसार यदि इसे प्राप्त कर लिया जाये तो बहुत ही लाभकारी सिद्ध होती है ये बिल्ली की जेर | और अगर यह जेर काली बिल्ली की हो तो और ही शुभ माना जाता है |
बिल्ली की जेर की पूजा कैसे करें ? (बिल्ली की जेर पूजा विधि)
- बिल्ली की जेर की पूजा के लिए सबसे शुभ दिन गुरुवार का होता है,
- तो गुरुवार के दिन बिल्ली की जेर को निकल कर किसी लाल कपडे पर रखें,
- इसको शुद्धि के लिए इसको गंगा जल में डुबो कर निकाल ले और लाल कपडे में लपेट कर रख ले और फिर
- घी के 5 दिए जलाकर मंदिर के सामने बैठ जाए और बिल्ली की जेर के ऊपर विधिवत माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए नीचे दिए गए मंत्रो का जाप 1008 बार करें
‘ओम श्रीम उलूक मम कराया कुरु कुरु नमः ‘
अब बिल्ली के जेर के ऊपर कुमकुम, अक्षत, तिलक और अगरबत्ती दिखाकर इसको एक लकड़ी के डिब्बे में सिन्दूर भरकर डिब्बी को बंद कर दे और इसे लाल चुन्नी में लपेट कर स्थापित कर दे |
बिल्ली के जेर के फायदे :
- ऐसा माना जाता है की बिल्ली की जेर धन प्राप्ति में बहुत ही लाभकारी होती है,
- यदि आप दिवाली के दिन बिल्ली की जेर की पूजा करते है तो आपके ऊपर माता लक्ष्मी और कुबेर की कृपा सदैव बनी रहती है,
- गड़े हुए धन के बारे में भी आपको पता चलता है ऐसी मान्यता है बिल्ली के जेर के बारे में,
- काली बिल्ली के जेर के बारे में मान्यता है की ये दरिद्र आदमी को भी धनवान बना देती है |
Note: This content is taken from the web and we are not proving the authenticity of the content, also we not sell this item, so never contact us.